रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह
बल्दीराय,सुलतानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के रसूलपुर बाजार स्थित शिशु एवं परिवार कल्याण केंद्र का नेशनल एसेसमेंट टीम ने सोमवार को सर्वे किया,जिसमें केंद्रीय टीम से डॉक्टर देवेंद्र तथा डॉक्टर हिमांशु ने हेल्थ वैलनेस सेंटर रसूलपुर का जायजा लिया।डिलीवरी केंद्र पर मौजूद संसाधनों का जायजा लिया।विदित हो कि नेशनल टीमें गांव में चल रहे शिशु एवं परिवार कल्याण केंद्रों का जायजा लेकर उस पर अपनी रिपोर्ट देते है,जिससे अच्छी सेवा का प्रमाण पत्र तथा गुणवत्ता युक्त व्यवस्था को केंद्र से मदद और पुरस्कार मिलता है,जिसमें बल्दीराय तहसील के डीह केंद्र को पहले से पुरस्कृत किया जा चुका है।अच्छी सेवाओं को देखते हुए रसूलपुर स्थित इस केंद्र का नेशनल टीम ने सर्वे किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा उषा सिंह ने नेशनल टीम के साथ अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया। सीएमओ डॉ धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी डिवीजन से डॉ अमित,डॉ देवनाथ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश प्रजापति हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मौजूद एनम शिवलली, स्वास्थ्य अधिकारी अंजलि जायसवाल,बीडीओ सत्यनारायण सिंह, प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, श्याम प्रीत सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
|