अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का हुआ भव्य उद्घाटन
अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का हुआ भव्य उद्घाटन

19 Aug 2023 |  118



रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह



बल्दीराय-सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बड़ाडांड़ कुंवासी गांव में 30 लाख की लागत से नवनिर्मित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का उद्घाटन मुख्य अतिथि जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी,विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष ऊषा सिंह,उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह, खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह, प्रमुख शिवकुमार सिंह ने विधि विधान से पूजा पाठ और शिलान्यास लोकार्पण कर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। बता दें कि गौशाला लगभग दस एकड़ में तैयार की गई है।

मेरी माटी मेरा देश के तत्वधान में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह और एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह पीपल और बरगद के लगभग सौ पौधों के लगने के लिए वृक्षारोपण किया। फीता काटकर शुभारंभ करते समय जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी भी मौजूद रहे मगर उसके बाद तुरंत ही वापस चले गए।

विकास खंड अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि अभी 100 गोवंशों की क्षमता का मानक है।आगे आवश्यकता अनुसार इसकी क्षमता और भी बढ़ाई जा सकती है। वहीं इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कहा कि गोवंश की रक्षा करना हमारा आपका दायित्व बनता है तथा वहां उपस्थित किसानों से अनुरोध किया कि फसल काटने के बाद जो पुवाल व भूसा अतिरिक्त मात्रा में खेत में जला दिया जाता है उसे निकटतम गौशाला में सूचना देकर कई गो वंशों को चारा उपलब्ध कराया जा सकता है।

एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों से अपील की कि आप सभी पहले की तरह गोवंशों को पालें तथा दूध दुहने के बाद गोवंशो को आवारा न छोड़ें। खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने लोगों से गोवंश को न छोड़ने की अपील किया


इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,एडीओ पंचायत अरविंद सिंह,भाजपा नेता हिंदेश सिंह,मंडल अध्यक्ष हलियापुर कृष्ण कुमार यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह,पिपरी ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह,राय भानुप्रताप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष बलराम यादव आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

More news