सुल्तानपुर।लोकसभा चुनाव अपनी चरम सीमा पर है।चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।चुनाव के दौरान प्रचार के अजब गजब और निराले अंदाज देखने को मिल रहे हैं।प्रत्याशी लोगों से वोट मांगने का अनोखा तरीका अपना रहे हैं।चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। मतदाताओं को लुभाने में प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।इसी बीच सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भीम निषाद का एक वीडियो वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी इसौली विधायक ताहिर खान को 500 रुपये की गड्डी देते हुए नजर आ रहे हैं।वहीं अब इस मामले में सपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।कोतवाली नगर में सपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज हुई है।वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ था।
जांच के बाद दर्ज हुई भीम निषाद पर एफआईआर
बताते चलें कि कोतवाली नगर में दारोगा अरविंद सिंह की तहरीर पर सपा प्रत्याशी भीम निषाद पर एफआईआर दर्ज की गयी है।इससे पहले जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने पूरे मामले में एडीएम गौरव शुक्ला को जांच के आदेश दिए थे। डीएम ने एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह को जांच सौंपी थी। जांच में सपा प्रत्याशी भीम निषाद के पैसे दिए जाने की पुष्टि हुई है।इसी को आधार मानकर मामले में विधिक कार्रवाई की गई है।
विधायक को रुपये देने का भीम निषाद ने किया प्रयास
बताया जा रहा है कि 28 मार्च को कोतवाली नगर के रतनपुर(टेढ़ुई)में सपा प्रत्याशी भीम निषाद केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे। इसी दौरान भीम निषाद ने 500 रुपये की गड्डी इसौली सपा विधायक ताहिर खान को देने की कोशिश की थी। बरहाल विधायक ताहिर खान ने रुपयों की गड्डी लेने से इनकार कर दिया था। गुरुवार को जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने डीएम से मामले की शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की थी।इससे पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रभावी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में निर्वाचन आयोग ने सपा प्रत्याशी भीम निषाद को गुरुवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।
|