बहराइच।भागो...भागो..भेड़िया आया,बिल्कुल ऐसा ही खौफ उत्तर प्रदेश का बहराइच इन दिनों झेल रहा है।नेपाल की सीमा से सटे बहराइच के 35 गांव के लोग पिछले दो महीने से आदमखोर भेड़ियों से आतंकित हैं।आतंकित हो भी क्यों न, भेड़िए अब तक 9 लोगों को अपना शिकार जो बना चुके हैं। पिछले दो महीनों में आठ बच्चे और एक बुजुर्ग महिला इन आदमखोर भेड़ियों की भेंट चढ़ चुके हैं।इनमें से 7 लोगों की मौत एक ही महीने में हुई हैं।वहीं भेड़ियों के हमले में 35 से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं।
आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग का ऑपरेशन शुक्रवार को भी जारी रहा।हालांकि टीम को सफलता नहीं मिली।ग्रामीणों को भेड़िये के आतंक से बचाने के लिए लगातार गश्त की जा रही है।वन विभाग की टीम चार भेड़ियों को पकड़ चुकी है।अभी दो भेड़ियों को पकड़ने के लिए भी विभाग की 22 टीमें गश्त में जुटी हैं।
डीएफओ अजित सिंह ने बताया कि खूंखार भेड़ियों को पकड़ने के लिए 22 टीमों ने 75 किलोमीटर के दायरे में कॉम्बिंग की है।गुरुवार सुबह भेड़िये के पकड़े जाने के बाद से इलाके में कोई हरकत और पग चिह्न नहीं मिले हैं।
अजीत सिंह ने बताया कि टीम की ओर से ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है।उन्हें रात में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।आवश्यक कार्य पर कई लोगों के साथ निकलने के निर्देश दिये गये हैं।
|