ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चों से मिलते हैं तो खुद भी बच्चे बन जाते हैं,बच्चों के साथ चुहल करते हुए,उनको चाकलेट और अन्य चीजें बांटते हुए दिखाई देते हैं।बीते माह एक बच्ची की अपील के बाद स्कूल में दाखिले का मामला सुर्खियों में था। सीएम योगी के निर्देश पर बच्ची को एक बड़े निजी स्कूल में दाखिला मिला था।शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित एक समारोह के दौरान सीएम योगी का वही रूप नजर आया,बच्ची की एक जिद के आगे सीएम योगी को मजबूर होना पड़ा।बच्ची ने सीएम योगी को मिठाई खाने पर मजबूर कर दिया।
सीएम योगी को यह बच्ची राखी बांधने आई थी,राखी के साथ मिठाई भी लेकर आई थी।राखी बंधवाने के बाद सीएम योगी ने बच्ची को मिठाई खिलाने की कोशिश की तो बच्ची ने तपाक से बोल दिया कि पहले आप खाइए।इस पर सीएम योगी पहले मुस्कराए और बच्ची को ही मिठाई खिलाने की कोशिश की,लेकिन बच्ची भी नहीं मानी,उसने भी मिठाई नहीं खाई। कहा पहले आप खाइए,पहले आप खाइए।बच्ची की जिद सीएम योगी को पूरी करनी पड़ी और मिठाई खाकर उसे खुश कर दिया।सीएम योगी ने बच्चियों को चाकलेट के पैकेट और पैसे भी दिए। बता दें कि सीएम योगी काकोरी एक्शन शताब्दी समापन समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ पहुंचे थे।