ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन पर राखी भेजी।सीमा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उसने पीएम मोदी,आरएसएस प्रमुख और कई लोगों को राखियां भेजी हैं। पीएम मोदी को राखी भेजते हुए सीमा हैदर ने एक बड़ी गलती भी कर डाली।पाकिस्तानी भाभी ने लिफाफे पर पता ही गलत लिख दिया।
रक्षाबंधन पर सीमा हैदर ने देश की कई प्रमुख हस्तियों को राखी भेजी।सीमा ने एक वीडियो में दिखाया कि वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राखी भेज रही है। सीमा ने सभी के पते लिखे लिफाफे भी दिखाती है।सीमा ने कहा कि वह इस उम्मीद के साथ राखी भेज रही है कि यह उन सभी लोगों को प्राप्त होगा और वे बांधेंगे भी।
मगर सीमा ने एक बड़ी गलती कर दी। सीमा ने पीएम मोदी के लिए राखी वाले लिफाफे पर पता ही कुछ गलत लिख दिया। सीमा ने लिफाफे पर लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, दिल्ली लोक नायक मार्ग नई दिल्ली।बिना पिन कोड या कोई डाक टिकट लगे लिफाफे पर सीमा ने लोक नायक मार्ग लिखा जबकि पीएम आवास लोक कल्याण मार्ग पर है।सीमा ने लोक कल्याण को गलती से लोक नायक मार्ग लिख बैठी।
बता दें कि मई 2023 में अवैध तरीके से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर अब खुद को सचिन मीणा की पत्नी बताती है। ऑनलाइन गेम खेलते हुए प्यार के बाद सीमा नेपाल के रास्ते भारत आई थी।सीमा अब खुद को हिंदू बताती है और सभी पर्व-त्यौहार को धूमधाम से मनाती है।