सीएम योगी बोले,यूपी में कोई स्कूल बंद नहीं होगा,इंटीग्रेटेड कैंपस बनाकर नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाएगी सरकार
सीएम योगी ने शिक्षा मंत्री से कहा,माता प्रसात पांडेय को अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण कराएं
ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नॉनस्टॉप चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी विद्यालय को बंद नहीं करेंगे।सरकार ने तय किया है कि इंटीग्रेटेड कैंपस बनने चाहिए बच्चों के लिए जहां पर वो प्री-प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक की शिक्षा प्राप्त कर सकें।अटल आवासीय योजना उसी पर मॉडल दिए गए हैं।सीएम ने शिक्षा मंत्री से कहा कि माता प्रसात पांडेय को अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण कराएं।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने बंद कर दिया,ये दुष्प्रचार है।सरकार पेयरिंग कर रही है,छात्र-शिक्षक अनुपात को ठीक कर रही है।सीएम ने कहा कि मैं अटल आवासीय विद्यालय की उद्घाटन में गया था।आप अपने बच्चों को विदेशों में भेजते हैं पढ़ने के लिए,श्रमिकों के विद्यालयों को बंद करते थे,कोई सुविधा नहीं देते थे।आज श्रमिकों के बच्चों,निराश्रित बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय बना चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा कि इसके अलावा जो कैंपस हम बनाने जा रहे हैं,अभी सीएम अभ्युदय विद्यालय,पीएम श्री विद्यालय और सीएम कंपोजिट विद्यालय एक मॉडल बनने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय को भी अपग्रेड किया जा रहा है,जहां 12वीं तक गरीब बच्चियां उसी स्थान पर पढ़ेंगी।सरकार ने सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है और 29 हजार से अधिक जिन विद्यालय कि ये बात कर रहे हैं 27 हजार विद्यालयों को हमने स्वेच्छा से कहा कि जो विद्यालय चाहेंगे जहां 50 से संख्या कम है छात्र हैं और 1 किलोमीटर के दायरे में हैं उन विद्यालयों को इंटीग्रेटेड होंगे।
सीएम योगी ने कहा कि अगर छात्र संख्या कम है तो शिक्षक कि संख्या बढ़ाई जाए।हमने कहा है कि 22 छात्रों पर एक शिक्षक जरूर हो।बाकि है आयोग भेजिए, हम आयोग के माध्यम से नई भर्ती करवाएं। सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि स्कूल पेयरिंग सिर्फ यूपी में हो रहा है,हिमाचल प्रदेश में भी हुआ है,कांग्रेस ने हल्ला नहीं किया,कर्नाटक में हुआ कांग्रेस ने हल्ला नहीं किया,अन्य राज्यों में हुआ।यूपी में हम कर रहे हैं,जिससे अच्छा कैंपस मिलना चाहिए, छात्र-शिक्षक वस्तु ठीक होना चाहिए। शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए।