नन्हीं डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती,रक्षाबंधन पर सीएम योगी ने दिया संदेश
नन्हीं डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती,रक्षाबंधन पर सीएम योगी ने दिया संदेश

09 Aug 2025 |   56



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 

लखनऊ।भाई-बहन के बीच स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन देश भर की तरह उत्तर प्रदेश में पूरे उत्साह और उमंग से मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए शुभकामना संदेश दिया। 

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, आत्मा को जोड़ती है। यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है।

More news