मऊ।पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सरयू नदी ने रोद्र रूप धारण कर लिया है।सरयू खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।नगरवासियों की धड़कने तेज हो गई हैं,नगर की सभी ऐतिहासिक धरोहरों के अस्तित्व पर खतरे का बादल मंडराने लगा है।बिंदटोलिया में कटान तेज हो गई है,कटान से गांव के एक व्यक्ति का मकान सरयू में समा गया।ठोकर के आगे से नई बस्ती में पानी घुस गया है।खेतों में पानी भरने से फसलों के नष्ट होने का खतरा बढ़ गया है।
सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से जैसे-जैसे ऊपर बढ़ रहा है वैसे-वैसे तटवर्ती इलाकों के लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। सिंचाई विभाग ने बिंदटोलिया में कटान से बचाव के लिए चार ठोकर तो बनाया है,लेकिन मुख्य मार्ग से नई बस्ती में पानी घुस गया है।खेतों में फसलें जलमग्न होने से नष्ट होने का खतरा बढ़ गया है।
कटान प्रोजेक्ट पूरा न होने से बिंदटोलिया में कटान तेज हो गई है।आज शनिवार को गांव के चकबहादुर का कटान से बचा आधा मकान भी सरयू में समा गया।सरयू के रौद्र रूप धारण करने से बिंदटोलिया सहित आसपास के इलाकों के लोग दहशत में जी रहे हैं।
सरयू के जलस्तर पर नजर डाली जाए तो गौरी शंकर घाट पर शनिवार को जलस्तर 70 मीटर रहा।शुक्रवार को जलस्तर 69.75 मीटर रहा।इस तरह 24 घंटे में सरयू के जलस्तर में 25 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई।सरयू खतरा के निशान 69.90 मीटर से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी।
सरयू के रौद्र रूप धारण करने से दोहरीघाट क्षेत्र के तटवर्ती इलाके धनौली रामपुर,लोहड़ा,नई बाजार,नौली,चिऊटीडांड़, बहादुरपुर,सरया,पतनई,गोधनी,बीबीपुर,ठाकुरगांव,जमीरा चौराडीह,बेलौली,महुआबारी गांव के सिवान में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा बढ़ने से किसानों को फसल नष्ट होने की चिंता सताने लगी है।धनौली रामपुर लोहड़ा बंधा नौली, चिउंटीडांड़ रिंग बंधा,बीबीपुर बेलौली बंधे पर पानी की तेज धारा टकरा रही है,जिससे बंधे पर खतरा बढ़ गया है।