लखीमपुर खीरी में सावन में आस्था और देशभक्ति का संगम, निकली अनोखी कांवड़ यात्रा
लखीमपुर खीरी में सावन में आस्था और देशभक्ति का संगम, निकली अनोखी कांवड़ यात्रा

26 Jul 2025 |   42



 

 
लखीमपुर खीरी।देवाधिदेव महादेव के प्रिय महीने सावन में कांवड़ यात्रा के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं।शिवभक्ति से सराबोर कांवड़ियों में आस्था के साथ देशभक्ति का संगम भी दिख रहा है।जिले सिंगाही से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं,यहां 151 फीट लंबे तिरंगे को लेकर अनोखी कांवड़ यात्रा निकाली गई।इसमें ब्रह्मोस मिसाइल का प्रतिरूप भी आकर्षण का केंद्र रहा।इस दौरान कांवड़िये भजनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे।यह कांवड़ आकर्षण का केंद्र रही। 

सिंगाही कस्बे के मोहल्ला भेड़ौरा से शनिवार को कस्बे के कांवड़ियों का पांचवां जत्था रवाना हुआ।मोहल्ले के गौरी बाबा मंदिर पर वैदिक पूजन और मंत्रोच्चारण के बाद सभी कांवड़िये कांवड़ लेकर दुर्गा माता मंदिर पहुंचे,जहां पर माथा टेका और मेन बाजार से होते हुए बोल बम का जयकारा लगाते हुए गोला गोकर्णनाथ के लिए निकले।इसके बाद निघासन- सिंगाही रोड के किनारे स्थित सरयू नदी से पवित्र जल लेकर आगे के लिए रवाना हो गए। 

बता दें कि इस कांवड़ यात्रा में सबसे बड़ा आकर्षण 151 फीट का लंबा तिरंगा ट्रालीनुमा स्ट्रक्चर पर सजाया गया है। इसके साथ ब्रह्मोस मिसाइल का प्रतिरूप भी शामिल किया गया है,जो गोला गोकर्णनाथ तक जाएगा।

More news