जोगी नवादा में मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल,किया स्वागत,दो साल पहले हुआ था बवाल
जोगी नवादा में मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल,किया स्वागत,दो साल पहले हुआ था बवाल

28 Jul 2025 |   38



 

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में जोगी नवादा में दो साल पहले कांवड़ियों पर उपद्रवियों की फायरिंग से लाठीचार्ज और बवाल हुआ था,वहां रविवार को कांवड़िए धूमधड़ाके के साथ निकले।उस समय कांवड़ियों का विरोध करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने इस बार कांवड़ियों पर छतों से फूल बरसाए। देवाधिदेव महादेव के भक्तों ने भी इसके लिए मुस्लिमों आभार जताया।

पार्षद बनवारी लाल शर्मा के नेतृत्व में कांवड़ जुलूस रविवार को जोगी नवादा से निकलकर सकुशल बनखंडी नाथ मंदिर पहुंचा।इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने छतों से फूल बरसाए।रास्ते में भी स्टॉल लगाकर कांवड़ियों को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया और जलपान कराया गया। सुरक्षा के लिहाज से सीओ तृतीय पंकज सिंह,बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय फोर्स के साथ मौजूद रहे।

कांवड़ियों पर फूल बरसाने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने इस व्यापक बदलाव का श्रेय सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव को दिया।हाजी इकरार,पूर्व पार्षद उस्मान,जुल्फिकार आदि ने कहा कि सीओ तृतीय ने न केवल दोनों पक्षों के घरों में लगातार बैठकर उनकी गलतफहमी दूर की, बल्कि शिकवे मिटवा दिए। दूसरे पक्ष ने हमारे मोहर्रम जुलूस पर फूल बरसाए तो हमने भी अपनी हैसियत के हिसाब से उनका स्वागत किया।सीओ तृतीय पंकज सिंह ने कहा कि एसएसपी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी थी,वह उन्होंने पूरी कर दी।

बाबा बनखंडी नाथ मंदिर से महंत डॉ. बनवारी लाल शर्मा के नेतृत्व में कांवड़िए वाहनों से कछला गंगा घाट को रवाना हुए। इस दौरान मंदिर पर महंत स्वामी सुधीर नारायण गिरी, वन राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना, सांसद छत्रपाल सिंह, महापौर उमेश गौतम, रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, पूर्व महानगर महामंत्री भाजपा हरिओम राठौर ने कांवड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।

बता दें कि दो साल पहले कांवड़ियों के निकलने के दौरान जब बाहर से आकर शामिल हुए उपद्रवियों ने तमंचे लहराकर हवाई फायरिंग की तो सामने खड़े एसएसपी प्रभाकर चौधरी का सब्र जवाब दे गया था।पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। उसी शाम एसएसपी प्रभाकर चौधरी का पीएसी के लिए तबादला कर दिया गया।इंस्पेक्टर बारादरी रहे अभिषेक सिंह समेत कई पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए।

More news