लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो शो मन की बात के 124वें एपिसोड के तहत देश को संबोधित किया।मन की बात में एक बार फिर से पीएम ने योगी सरकार द्वारा सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध बनाने के अभियान की सराहना की।पीएम ने यूपी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए बांदा जिले के कालिंजर किले का विशेष जिक्र किया।कहा कि यह किला केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं है,बल्कि यह भारत की संस्कृति,संस्कार और स्वाभिमान का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के किलों से संस्कार और स्वाभिमान झांकते हैं।बांदा का कालिंजर किला इसका जीवंत उदाहरण है,जिसने महमूद गजनवी के बार-बार हमलों को विफल किया।पीएम ने बुन्देलखंड रीजन के किले ग्वालियर, झांसी,दतिया,अजयगढ़,गढ़कुंडार और चंदेरी का भी जिक्र किया। इन किलों को देश की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए पीएम ने देशवासियों से इन स्थलों की यात्रा करने और अपने इतिहास के गौरव को महसूस करने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने यूपी में स्वच्छता के प्रति जन समर्पण को भी सराहा।राजधानी लखनऊ में गोमती नदी स्वच्छता टीम का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से यह टीम हर रविवार बिना रुके,बिना थके गोमती नदी की स्वच्छता के लिए कार्य कर रही है।पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की भी चर्चा हो रही है।सीएम योगी के निर्देश पर यूपी पर्यटन विभाग प्रदेश के ऐतिहासिक किलों, विशेष रूप से कालिंजर किले के पुनरोद्धार और उन्हें पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में नदी पुनरोद्धार अभियान भी जोर-शोर से चल रहा है।प्रत्येक जिले में छोटी नदियों को पुनर्जनन और उनके किनारों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।