बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगदड़, 2 की मौत, 40 घायल, करंट फैलने से हुआ हादसा
बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगदड़, 2 की मौत, 40 घायल, करंट फैलने से हुआ हादसा

28 Jul 2025 |   44



 

बाराबंकी।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ा हादसा है। यहां सावन के तीसरे सोमवार को पौराणिक अवसानेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया,जिससे टीन शेड में करंट उतर गया।करंट से भगदड़ मच गई और हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए हैं।बंदरों ने बिजली का तार टीनशेड पर गिराया है।

जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के पौराणिक अवसानेश्वर महादेव मंदिर में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच रात 12 बजे के बाद जलाभिषेक शुरू हुआ था।रात दो बजे मंदिर परिसर में अचानक करंट फैल गया,जिससे भगदड़ मच गई।करंट बंदरों के टीन शेड पर उछलकूद की वजह से बिजली का तार टूटने से फैला। 

घटना के दौरान श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे में दो श्रद्धालुओं मौत हो गई है, जबकि 47 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।सभी घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जबकि कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार भोर 3 बजे के आसपास अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हादसा हो गया,जिससे दो लोगों की मौत हो गई,जबकि 40 लोग घायल हो गए।डीएम के अनुसार मंदिर में स्थित टीन शेड पर बंदर के कूदे जाने से तार टूट गया,जिससे करंट फैल गया और लोग भागने लगे।इसी दौरान कई लोग दब गए, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 40 अन्य घायल हैं।घायलों को अस्पताल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि मृतकों में 
लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में बिजली का तार गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।साथ ही उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

More news