धर्म परिवर्तन माफिया छांगुर की अकूत दौलत की ईडी लेगी अब हिसाब,कोर्ट से मिली पांच दिन की कस्टडी रिमांड
धर्म परिवर्तन माफिया छांगुर की अकूत दौलत की ईडी लेगी अब हिसाब,कोर्ट से मिली पांच दिन की कस्टडी रिमांड

28 Jul 2025 |   36



 

लखनऊ।धर्म परिवर्तन गिरोह चलाने और सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाने वाला धर्म परिवर्तन माफिया जमालुद्दीन उर्फ छांगुर से अब इस अकूत दौलत का हिसाब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लेगी।कोर्ट ने सोमवार को छांगुर को पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर दे दिया।ईडी ने छांगुर से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की थी।छापेमारी में कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्यों को जब्त किया गया था। इन साक्ष्यों से भी साफ हुआ था कि धर्म परिवर्तन कराने के लिए ही मुस्लिम देशों से यह धनराशि छांगुर को मिल रही थी। बता दें कि सोमवार को छांगुर को भारी सुरक्षा के बीच करीब 2.30 बजे कोर्ट लाया गया।छांगुर की पेशी के दौरान ईडी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कोर्ट में मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर के उतरौला सहित आसपास के इलाकों में छांगुर और उससे जुड़े सहयोगियों की करोड़ों की दस बड़ी सम्पत्तियों को चिह्नित किया गया है। ये सभी सम्पत्तियां 75 करोड़ से अधिक की बताई जा रही हैं। छांगुर से जुड़े लोगों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है।इस कार्रवाई से छांगुर का गिरोह नेस्तनाबूद होता हुआ नजर आ रहा है।इस बीच एटीएस और ईडी ने जांच के दौरान खासकर उतरौला क्षेत्र में छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और नवीन के साथ अन्य लोगों से जुड़ी दस सम्पत्तियों को चिह्नित किया है।इसमें कई जमीनें,शोरूम और प्लाट भी शामिल हैं। इन सभी के जब्तीकरण को लेकर नये सिरे से कार्ययोजना बनाई जा रही है। 

एटीएस सूत्रों की मानें तो यह पता चला है कि छांगुर और उसके सहयोगियों को धर्म परिवर्तन कराने के नाम पर जो करोड़ों की विदेशी फंडिंग मिली थी उसी के जरिए इस पूरे काले साम्राज्य का खड़ा किया गया था। बताया यह भी जाता है कि इसमें से कई सम्पत्तियों पर भी आने वाले दिनों में बुलडोजर चल सकता है।

धर्म परिवर्तन कराने में छांगुर गिरोह की कदम-कदम पर मदद करने वाले लगभग तीन हजार लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है।एसटीएफ की जांच में इन लोगों का जिक्र भी आया था। छांगुर और नीतू की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों ने इस बिन्दु पर भी पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि इनमें वह लोग शामिल है,जिन्होंने धर्म परिवर्तन के लिए शिकार फंसाने से लेकर उन्हें इस्लाम धर्म कुबूल करवाने तक गिरोह की काफी मदद की है। कई लोग भी है,जिन्होंने छांगुर को धर्म परिवर्तन कराने से मिली रकम से जमीन की खरीद कराई है।

गिरोह के इन मददगारों पर एटीएस सख्त रुख अपना रही है। यह जानकारी एटीएस को मिली थी कि छांगुर के 18 प्रमुख सहयोगियों के अलावा तीन हजार अन्य लोग भी किसी न किसी स्तर पर उसके मददगार रहे हैं। इनके नामों का खुलासा करने के लिए एटीएस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

सूत्र बताते हैं कि धर्म परिवर्तन कराने वालों में कई महिलाएं और लड़कियां भी थीं।छांगुर के इशारे पर इन लोगों के जरिए कई अवैध काम भी कराए गए।इनमें से कई लोगों के खातों में भी विदेशी फंडिंग कराई गई।एटीएस ऐसे लोगों का पता लगाने के लिए सक्रिय हो गई है।

छांगुर के भतीजे सबरोज के घर पर शनिवार को बुलडोजर चला है।सबरोज छांगुर लिए बहुत अहम था।सूत्रों के‌ मुताबिक धर्म परिवर्तन कराने के बाद सबरोज लोगों की मुलाकात छांगुर से कराता था।यही नहीं छांगुर ने धर्म परिवर्तन कराने के लिए कव्वालों की एक टीम बना रखी थी,जिसका मुखिया सबरोज को बनाया गया था।कव्वाली के माध्यम से छांगुर लोगों को प्रभावित कर धर्म परिवर्तन के बारे में जानकारी देता था।हिंदू युवक-युवतियों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराता था।

छांगुर को बीते दिनों गिरफ्तार करने वाली यूपी एसटीएफ ने रिमांड पर लिया था।अब ईडी ने‌ पांच दिन के लिए रिमांड पर लिया है।ईडी ने कोर्ट से सात दिन की कस्टडी रिमांड की अर्जी दाखिल की थी।ईडी छांगुर से अवैध फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवालों के जवाब चाहती है।

More news