ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की सख्त चेतावनी,कहा-अमर्यादित आचरण पर होगी सख्त कार्रवाई,बर्दाश्त नहीं होगी कटौती और लो वोल्टेज
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की सख्त चेतावनी,कहा-अमर्यादित आचरण पर होगी सख्त कार्रवाई,बर्दाश्त नहीं होगी कटौती और लो वोल्टेज

28 Jul 2025 |   40



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में चल रहे बिजली संकट के बीच ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली कर्मियों को सख्त चेतावनी दी है।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अमर्यादित आचरण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।अब पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष से लेकर निचले स्तर तक के हर अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। प्रदेश के विकास में बाधा बन रहे कार्मिकों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जारी बयान में कहा कि उपभोक्ता से अमर्यादित भाषा में बातचीत करने वाले बस्ती के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। प्रशांत सिंह को वाराणसी के अधीक्षण अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया गया है।आगे भी इस तरह का व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने,शिकायतों का निस्तारण न कराने तथा कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों में घोर लापरवाही बरतने वालों को चिह्नित किया जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।प्रदेश सरकार उपभोक्ता देवो भवः की नीति को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं अनवरत विद्युत आपूर्ति देना है।इसमें किसी भी प्रकार की बहानेबाजी अब नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि अब लो वोल्टेज,बार-बार ट्रिपिंग, शटडाउन व अनावश्यक बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तीन वर्षों से विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्य कराए गए हैं। कुछ कार्मिकों की संवेदनहीनता और लापरवाही की बदौलत विद्युत विभाग के साथ प्रदेश सरकार की बदनामी हो रही। प्रदेश के विकास व उपभोक्ताओं के हितों के दृष्टिगत अब यह सब स्वीकार नहीं होगा।

More news