तहसीलदार के विदाई समारोह में सारी मर्यादा भूल गए राजस्वकर्मी,महिला डांसरों के साथ अश्लील गाने पर लगाए ठुमके पर ठुमका,अब फंसे
तहसीलदार के विदाई समारोह में सारी मर्यादा भूल गए राजस्वकर्मी,महिला डांसरों के साथ अश्लील गाने पर लगाए ठुमके पर ठुमका,अब फंसे

03 Oct 2024 |  80





प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश में बड़के जिले में शुमार प्रतापगढ़ अक्सर सुर्खियों में रहता है।अब एक बार फिर प्रतापगढ़ सुर्खियों में है।लालगंज तहसील परिसर में मंगलवार रात राजस्व कर्मियों ने रिटायर तहसीलदार के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए सारी मर्यादा भूल गए। राजस्व कर्मियों ने रात को महिला डांसर बुला लिया और अश्लील गानों पर जमकर ठुमके पर ठुमका लगाया।अश्लील गाने पर राजस्व कर्मियों ने ऐसा ठुमका लगाया कि रातों रात सुर्खियों में छा गए।अश्लील गाने पर ठुमके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।

इस कार्यक्रम में राजस्व कर्मियों ने अश्लील गाने पर ठुमके पर ठुमका लगाया,लेकिन अब उनका ये ठुमका लगाना उनके लिए परेशानी का कारण भी बन गया है।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

बता दें कि लालगंज तहसील में तैनात रहे तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह 30 सितंबर को रिटायर हो गए।मंगलवार को दिन में तहसील सभागार में धीरेन्द्र प्रताप सिंह का विदाई समारोह हुआ।विदाई समारोह में एसडीएम नैन्सी सिंह,सीओ रामसूरत सोनकर सहित तमाम अफसर और कर्मचारी शामिल रहे।शाम तक चले समारोह में अफसरों,कर्मचारियों ने रिटायर तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह को उपहार देकर विदाई दी।तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह के विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए उनके कुछ चहेते राजस्व कर्मियों ने रात में महिला डांसर बुला लिया और महिला डांसर के साथ अश्लील गाने पर राजस्व कर्मियों ने जमकर ठुमके पर ठुमका लगाया।

More news