• Monday July 28 2025 23:58:07
बाराबंकी में दो करोड़ रुपये की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,नेपाली ग्राहक को जा रहे थे बेचने 
बाराबंकी में दो करोड़ रुपये की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,नेपाली ग्राहक को जा रहे थे बेचने 

02 Jun 2025 |   91



 

बाराबंकी।उत्तर प्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बाराबंकी यूनिट ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को सोमवार को गिरफ्तार किया है।तस्करों के पास से 1 किलो 26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2.05 करोड़ रुपये बताई जा रही है

अयोध्या-लखनऊ हाइवे अंडरपास के पास हैदरगढ़ जाने वाली रोड से स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। 42 वर्षीय बबलू पुत्र स्वर्गीय मथुरा प्रसाद निवासी मरकामऊ थाना बदोसराय, मोहम्मद जैद पुत्र गयासुद्दीन निवासी ग्राम चंदौली थाना जैदपुर और बदरुद्दीन उर्फ शादाब पुत्र गयासुद्दीन निवासी ग्राम चंदौली थाना जैदपुर की गिरफ्तारी हुई है।टीम ने इनके पास से एख किलो 26 ग्राम स्मैक बरामद की है,इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ 05 लाख रुपये बताई जा रही है।इसके अलावा टीम ने इनके पास से एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 3 एंड्रॉयड मोबाइल,एक डीएल और 1520 रुपये कैश बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ अयनुद्दीन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में आरोपी बदरुद्दीन उर्फ शादाब ने बताया कि यह बरामद माल उसका है,जो वह आरोपी बबलू को बेचने लाया था।उसने बताया कि जो मोटरसाइकिल उसके पास से बरामद हुई है,इसी से वह मादक पदार्थ ले जाता था। आरोपी बबलू ने बताया कि बदरुद्दीन से वह माल लेकर नेपाल के एक व्यक्ति को बहराइच में बेचने वाला था।

प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं,इनके फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर काम करते हुए इस अपराध में शामिल इनके सहयोगियों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी गई है।

तस्करों को गिरफ्तार करने में एएनटीएफ की टीम की ओर से प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन,उप निरीक्षक अरविंद,कुलदीप, पुरुषोत्तम,करुणेश हेड कांस्टेबल आदिल,वेद प्रकाश सुनील, मकसूद आदि लोग शामिल रहे।

More news