लखनऊ में बनेगा 7.7 किलोमीटर लंबा 6-लेन फ्लाईओवर, बदल देगा तस्वीर
लखनऊ में बनेगा 7.7 किलोमीटर लंबा 6-लेन फ्लाईओवर, बदल देगा तस्वीर

24 Sep 2025 |   107



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी 

​​​​​
लखनऊ।सूबे की राजधानी लखनऊ में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण एक बड़ी सौगात देने जा रहा है।अयोध्या रोड पर पॉलीटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक 7.7 किलोमीटर लंबा 6-लेन फ्लाईओवर एलडीए बनाने जा रहा है।जानिए इस 1583 करोड़ रुपये की परियोजना से किसे फायदा होगा।

एलडीए ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर उत्तर प्रदेश सेतु निगम को भेज दी है।इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगभग 1583 करोड़ रुपये खर्च होगा।वहीं यूटिलिटी शिफ्टिंग पर 350 करोड़ रुपये और खर्च होंगे।कुल खर्च लगभग 2000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार‌ इसका तकनीकी परीक्षण आईआईटी कानपुर से कराया जाएगा और निर्माण की जिम्मेदारी सेतु निगम को दी जाएगी।फ्लाईओवर पर सात स्थानों पर एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था होगी।इससे खुर्रम नगर,जानकीपुरम,विकास नगर जैसे इलाकों को सीधा कनेक्शन मिलेगा।जल्द ही नगर निगम,पावर कॉरपोरेशन,जल निगम और जलकल विभाग मिलकर सीवर, पानी की पाइपलाइन और बिजली की लाइनें शिफ्ट करेंगे।इसका निर्माण चरणबद्ध तरीके से होगा ताकि ट्रैफिक पर कम से कम असर पड़े।पूरा प्रोजेक्ट लगभग चार साल में तैयार हो जाएगा।

 बता दें कि इस 6-लेन फ्लाईओवर बनने से न केवल राजधानी लखनऊ के लोगों को राहत मिलेगी,बल्कि गोंडा,बहराइच, बलरामपुर,बाराबंकी,अयोध्या और गोरखपुर समेत पूर्वांचल से आने-जाने वाले लाखों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।यह फ्लाईओवर सिंगल पिलर टेक्नोलॉजी से बनेगा और इसकी चौड़ाई 27 मीटर होगी,अंदरूनी हिस्सा खुला और व्यवस्थित रहेगा।

More news