गजब:3 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार,पैसे और गहने भी ले गई साथ,मासूमों को लेकर ढूंढने निकला पति
गजब:3 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार,पैसे और गहने भी ले गई साथ,मासूमों को लेकर ढूंढने निकला पति

26 Sep 2025 |   104



 

झांसी।उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के गरौठा तहसील के ढिवकई गांव से मानवीय रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है।यहां एक मां ने अपनी ममता की धज्जियां उड़ाते हुए अपने ही तीन मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई।घटना के बाद से ही महिला का पति और उसके बच्चे काफी परेशान है।

जानें गांव वालों ने क्या बताया 

घटना की जानकारी देते हुए गांव वालों ने बताया कि महिला के पति का नाम रामनरेश यादव है।रामनरेश मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।घर की जिम्मेदारी रामनरेश के कंधों पर थी।इसी बीच उसकी पत्नी का नजदीकी गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया।धीरे-धीरे यह संबंध इतने गहरे हो गए कि रामनरेश की पत्नी ने अपने घर-परिवार,बच्चों और समाज की परवाह किए बिना सब कुछ दांव पर लगाने का फैसला कर लिया।

बच्चें छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई मां

मामले की जानकारी तब हुई जब महिला घर से अचानक गायब हो गई।जाते-जाते महिला न केवल नकदी और गहने ले गई बल्कि अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी घर में अकेला छोड़ दिया।पड़ोसियों का कहना है कि महिला को बच्चों की भूख-प्यास और सुरक्षा की भी जरा-सी फिक्र नहीं रही।महिला के जाने के बाद मासूम बच्चे बेसहारा रह गए।पिता रोजी-रोटी के लिए घर से बाहर था,ऐसे में बच्चों के रोने-धोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चों को संभाला।फिलहाल गांव वाले और परिजन मिलकर बच्चों की देखभाल कर रहे हैं,लेकिन मासूमों की आंखों में मां की जुदाई का दर्द साफ झलक रहा है।

पति ने थाने में की शिकायत

इस घटना के बाद आहत पति रामनरेश यादव ने स्थानीय थाने पहुंचकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी ने न केवल उसके विश्वास को तोड़ा बल्कि घर के बच्चों को बेसहारा छोड़कर अपराध किया है।

गांव में आक्रोश और हैरानी

गांव के बुजुर्गों और महिलाओं का कहना है कि यह घटना समाज के लिए शर्मनाक और निंदनीय है।एक मां जो अपने बच्चों की ढाल बनकर खड़ी रहती है, वही जब उन्हें छोड़कर पराए मर्द के साथ भाग जाए तो इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है।गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश और हैरानी का माहौल है।

More news