प्राथमिक विद्यालय में घुसा गुलदार,रसोइया ने मचाया शोर, अध्यापकों ने बच्चों को कमरे में किया बंद,अभिभावकों में गुस्सा 
प्राथमिक विद्यालय में घुसा गुलदार,रसोइया ने मचाया शोर, अध्यापकों ने बच्चों को कमरे में किया बंद,अभिभावकों में गुस्सा 

26 Sep 2025 |   159



 

बिजनौर।उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बरुकी क्षेत्र के ग्राम इस्लामपुर बेगा में प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह बच्चों की जान खतरे में पड़ गई।प्राथमिक विद्यालय में गुलदार घुस आया।विद्यालय की रसोइया ने गुलदार को देखते ही शोर मचाया।अध्यापकों ने समझदारी दिखाते हुए बच्चों को क्लासरूम में बंद कर दिया।

शोर सुनकर गुलदार पास के गन्ने के खेत में चला गया। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में अभिभावक मौके पर पहुंच गए। बच्चों में भय का माहौल बना रहा।

रसोइया ने बताया कि इलाके में पहले भी गुलदार देखे गए हैं। पिछले हफ्ते दो गुलदारों के देखे जाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। अभिभावकों ने कहा कि जब तक सुरक्षा इंतजाम नहीं होंगे, वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।

घटना की सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाए ताकि बच्चों और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

More news