बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बवाल मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।प्रशासन की मना करने के बावजूद भीड़ को खलील स्कूल तिराहे की ओर भेजने में सात थाना क्षेत्र के 77 लोगों की भूमिका सामने आई है।इनमें पांच पार्षद भी शामिल हैं।एक पार्षद को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब चार पार्षदों सहित 76 लोगों की भूमिका की जांच कर रही है। साक्ष्य के आधार पर पुलिस संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
बरेली शहर में शुक्रवार को हुए बवाल को लेकर पांच थानों में 10 मुकदमे दर्ज हुए हैं। पुलिस के मुताबिक एलआईयू का इनपुट और सर्विलांस की मदद से पता चला है कि कोतवाली, किला,प्रेमनगर,सीबीगंज,बारादरी,इज्जतनगर और कैंट थाना क्षेत्र के 77 लोगों की मदद से बवाल के लिए भीड़ जुटाई गई थी,जिनमें से 55 को आईएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खां ने व्हाट्सएप कॉल की थी।इनमें से पार्षद अनीस सकलैनी को पुलिस शनिवार को गिरफ्तार कर चुकी है।अन्य लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सभी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि साजिश रच कर शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। साजिश रचने वालों में से कुछ भीड़ के बीच थे और कई पर्दे के पीछे थे। ऐसे 77 लोगों को चिह्नित किया गया है। उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य के साथ कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि शहर में शुक्रवार को हुए बवाल को लेकर पुलिस ने तौकीर रजा समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति की जांच के लिए बीडीए और राजस्व के साथ ही अन्य विभागों से पत्राचार शुरू कर दिया है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कोतवाली,बारादरी, प्रेमनगर,किला और कैंट थाना क्षेत्र में बवाल के आरोपियों के करीबियों के लॉन, बरातघर और होटलों की जांच के लिए भी संबंधित विभागों को लिखा गया है। अब तक 15 से ज्यादा ऐसी संपत्तियां प्रकाश में आ चुकी हैं।बवाल में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों पर कानून का शिकंजा कस दिया जाएगा। कुछ आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार लोकेशन बदल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया है। जल्द ही नतीजे सामने आएंगे।
पुलिस अफसरों ने बताया कि बवाल में जितने भी लोग जेल भेजे जा रहे हैं,उनके अवैध धंधों का पता लगाया जा रहा है। आय के स्रोतों की जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस यह भी पता लगा रही है कि किसी ने सार्वजनिक या किसी की निजी जमीन और मकान-दुकान पर कब्जा तो नहीं कर रखा है। जेल भेजे गए जिन आरोपियों की शहर का माहौल बिगाड़ने में पहले भी संलिप्तता उजागर होगी,पुलिस उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।अपराध से अर्जित उनकी संपत्ति भी कुर्क कराई जाएगी।
बता दें कि बरेली शहर में बवाल के बाद सौदागरान, स्वालेनगर,जखीरा,सराय,आजमनगर,सैलानी (रजा चौक), एजाजनगर गौटिया,जगतपुर,ठिरिया निजावत खां,रबड़ी टोला,सूफी टोला,रोहली टोला,चक महमूद, जोगी नवादा, कांकर टोला, शहबाद, बानखाना, जखीरा, गुलाबनगर, कसाई टोला, झंडा और हजियापुर मोहल्लों पर पुलिस की नजर है, एलआईयू यहां के माहौल की टोह लेने में जुटी है।थानाध्यक्षों इन मोहल्लों की संदिग्ध गतिविधियों वाले और विशेष रूप से सीएए-एनआरसी के विरोध-प्रदर्शन में सक्रिय रहे लोगों की अतिरिक्त सतर्कता के साथ निगरानी की जा रही है।