झुमका गिरने वाले बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल,बाइकों में तोड़फोड़ और पथराव,पुलिस ने जमकर भांजी लाठी
झुमका गिरने वाले बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल,बाइकों में तोड़फोड़ और पथराव,पुलिस ने जमकर भांजी लाठी

26 Sep 2025 |   142



 

बरेली।झुमका गिरने वाले बरेली में शुक्रवार को बवाल हो गया। जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में लोग आई लव मोहम्मद लिखी तख्तियां ओर पोस्टर लेकर सड़कों पर निकल पड़े, लोग नारेबाजी करते हुए इस्लामिया ग्राउंड और खलील स्कूल चौक की ओर बढ़े।जैसे ही भीड़ इन इलाकों में पहुंची,माहौल गर्मा गया।पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की,लेकिन लोग बेकाबू हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया,जिससे स्थिति और बिगड़ गई।पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी।अचानक हुई इस कार्रवाई से मौके पर भगदड़ मच गई।पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

शुक्रवार को नमाज खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए खलील तिराहा पहुंचे। जब इन लोगों ने इस्लामिया की ओर जाने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर भीड़ हिंसक हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने दो मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की और एक दुकान को भी निशाना बनाया।स्थिति को नियंत्रण में लाने और उपद्रव को शांत करने के लिए पुलिस को मजबूरन जमकर लाठी भांजनी पड़ी।इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई।

उपद्रव वाले क्षेत्र खलील तिराहा के लगभग 200 मीटर के दायरे में चप्पलें,जूते और पत्थर बिखरे पड़े दिखाई दिए,जो भारी बवाल की गंभीरता को दर्शाते हैं। हालात बिगड़ने की सूचना मिलते ही डीआईजी अजय साहनी,एसपी सिटी सहित पुलिस और प्रशासनिक विभाग के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके में फ्लैगमार्च किया है ताकि शांति व्यवस्था बहाल की जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

More news