सपा सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने किया नजरबंद, घर के रास्ते पर लगाई बैरिकेडिंग,समर्थकों की जुटी भीड़
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने किया नजरबंद, घर के रास्ते पर लगाई बैरिकेडिंग,समर्थकों की जुटी भीड़

30 Sep 2025 |   71



 

आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने एक बार फिर घर में नजरबंद कर दिया है।आवास के रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी।इसकी सूचना मिलते ही समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।पुलिस इस दौरान अलर्ट दिखी। बता दें कि संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट में रामजीलाल सुमन रहते हैं।

रामजीलाल सुमन मंगलवार सुबह गिजौली जाने वाले थे।इस सूचना पर उनके घर पर पुलिस पहुंच गई,इसके बाद सपा सांसद को नजरबंद कर दिया गया।आवास के रास्ते पर  बैरिकेडिंग लगा दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही तमाम समर्थकों की भीड़ रामजीलाल सुमन के आवास पर जुटना शुरू हो गई। हालांकि पुलिस ने किसी को भी वहां एकत्रित नहीं होने दिया। 

बता दें सपा सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल खंदौली क्षेत्र के गांव गिजौली जाने वाला था।ये वही गिजौली है,जहां पिछले दिनों दो पक्षों में विवाद हो गया था। हालांकि इस विवाद में समझौता हो चुका है।पुलिस ने गिजौली में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।सपा सांसद रामजीलाल सुमन पिछले दिनों भी गिजौली गए थे। पुलिस अधिकारी से वार्ता में एक पक्ष को उन्होंने रावण कह दिया था, जिस पर राजनीत शुरू हो गई थी।

More news