एसटीएफ की हिरासत में तस्करी के आरोपी की हुई मौत, परिवार वालों ने लगाया मारपीट और धमकाने का आरोप
एसटीएफ की हिरासत में तस्करी के आरोपी की हुई मौत, परिवार वालों ने लगाया मारपीट और धमकाने का आरोप

18 Mar 2024 |  225




प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखहरा का रहने वाला 45 वर्षीय अजय प्रताप सिंह उर्फ शक्ति पुत्र राजनाथ सिंह गांव में अपना पोल्ट्री फार्म चलाता था।पुलिस के अनुसार अजय मादक पदार्थ की तस्करी का आरोपी था। सूबे की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर कोतवाली में अजय के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप का मुकदमा दर्ज है।इसमें अजय वांछित था। रविवार दोपहर यूपी एसटीएफ की लखनऊ यूनिट अजय के घर पहुंची और गिरफ्तार कर उसे ले जा रही थी।लालगंज में अजय की तबियत खराब होने पर शाम को यूपी एसटीएफ उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले आई।यूपी एसटीएफ की हिरासत में अजय की मौत हो गई।

परिवार के लोग मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। वहीं चिकित्सक सुधाकर के मुताबिक मरीज अजय के सीने में दर्द ई हाई बीपी की समस्या से स्थिति गंभीर थी उसे रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल पहुंचने पर अजय की मौत हो गई।परिजनों और ग्रामीणों की मानें तो दोपहर में यूपी एसटीएफ घर से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ करते समय मारपीट करने लगी।

सीओ राम सूरत सोनकर के अनुसार मृतक मादक पदार्थ तस्करी के केस में वांछित था तथा हार्ट का मरीज था। एम्स में उसका उपचार चल रहा था। उसे टीम ने रविवार को पकड़ा था। हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। घटना की जांच को लेकर एएसपी पश्चिमी संजय राय भी देर शाम सांगीपुर थाने पहुंचे।

More news